Tuesday, April 19, 2022

ज़िन्दगी प्यार का गीत है

ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा

जिस का जीतना हो आँचल यहां पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
------‐------‐--------------------
---------------------‐------------
फूल जीवन में गर न खिले तो
काँटों से भी निभाना पडेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
------‐------‐--------------------
---------------------‐------------
है अगर दूर मंजिल तो क्या
रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी ना मिले तो
दिल का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
------‐------‐--------------------
---------------------‐------------
ज़िन्दगी एक पहेली भी है
सुख-दुःख की सहेली भी है
ज़िन्दगी एक वचन भी तो है
जिसे सब को निभाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िन्दगी ग़म का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पडेगा.

Lyrical Poem by Sawan kumar Tak

No comments:

Post a Comment

Love to hear feedback.
If copyright or other issue, please use the "contact form"

Note: Only a member of this blog may post a comment.

Featured Post

Fav Bookmarks 💓

Treasure Sites  | Fav Bookmarks 15 Best Open Source WYSIWYG HTML Editors   https://itsfoss.com/open-source-wysiwyg-editors/  By Annkush Das ...